भूकंप के भय से तीन सौ यात्रियों ने रद्द कराया आरक्षण सूना-सूना दिखा बस स्टैंड परिसर दरभंगा. भूकंप के लगातार आ रहे झटके से पूरे जिलावासी दहशत में हैं. खौफ का आलम यह है कि लोगों ने कहीं आना-जाना लगभग बंद सा कर दिया है. परिजनों की सुरक्षा के प्रति चिंतित लोग अधिकांश समय घर पर ही रहते हैं. न जाने कब फिर से जलजला आ जाये, इसलिए हमेशा चौकन्ना बने रहते हैं. अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है. लिहाजा रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड सूना-सूना नजर आ रहा है. शहर में तीन बस स्टैंड हैं, कादिराबाद, लहेरियासराय तथा सरकारी बस स्टैंड. इन जगहों से नित्य करीब सौ डिलक्स बसें चलती हैं. लगभग 225 मैक्सी व ट्रेकर चला करती है. औसतन 30 हजार यात्री सामान्य दिनों में आवागमन करते हैं. लिहाजा देर रात तक स्टैंड यात्रियों की भीड़ से पटा रहता है, पर शनिवार को भूकंप आने के बाद से यह सूना-सूना नजर आ रहा है. खचाखच भरी चलनेवाली बसों की सीट फुल नहीं हो पा रही. इधर रेलवे पर इसका असर सबसे अधिक दिख रहा है. जिस दरभंगा जंकशन पर पांव रखने की जगह नहीं मिलती थी, वह खाली-खाली नअर आ रहा है. लंबी दूरी की आवक-जावक दोनों गाडि़यां खाली-खाली चल रही हैं. भूकंप की दहशत से बड़ी संख्या में यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन रद्द करवा लिये हैं. जानकारी के अनुसार 2तीन दिनों में तीन सौ से अधिक यात्रियों ने अपना आरक्षण रद्द करा लिया है. सोमवार को रिजर्वेशन कैंसिल करानेवालों की भीड़ अधिक नजर आयी. औसतन 35 से 40 हजार की यात्रियों का आंकड़ा गिरकर 25 हजार पहुंच गया है. प्लेटफार्म टिकट की बिक्री में भी 35 फीसदी की कमी आ गयी है. बता दें कि औसतन 13 से 15 हजार टिकट बिका करता है.
BREAKING NEWS
खौफजदा लोगो ंने रद्द की यात्रा
भूकंप के भय से तीन सौ यात्रियों ने रद्द कराया आरक्षण सूना-सूना दिखा बस स्टैंड परिसर दरभंगा. भूकंप के लगातार आ रहे झटके से पूरे जिलावासी दहशत में हैं. खौफ का आलम यह है कि लोगों ने कहीं आना-जाना लगभग बंद सा कर दिया है. परिजनों की सुरक्षा के प्रति चिंतित लोग अधिकांश समय घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement