24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

बिरौल . कुशेश्वरस्थान विधायक शशि भूषण हजारी ने बिरौल प्रखंड के पघारी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा जिला में सबसे ज्यादा काम हुआ है तो यह है कुशेश्वर स्थान विधान सभा में. इस सुदूर क्षेत्र को तकदीर बदलने के लिये […]

बिरौल . कुशेश्वरस्थान विधायक शशि भूषण हजारी ने बिरौल प्रखंड के पघारी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा जिला में सबसे ज्यादा काम हुआ है तो यह है कुशेश्वर स्थान विधान सभा में. इस सुदूर क्षेत्र को तकदीर बदलने के लिये पूरा प्रयास किया. इसी का नतीजा है कि गांव गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं विधायक एच्छिक कोष का भी उपयोग हो रहा है. विधायक श्री हजारी ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जायें. इधर सोनपुर पघारी मुखिया अमन कुमार झा ने विधायक के कायार्े की प्रशंसा की. भाजपा नेता शिबू झा, मानवाधिकार के जिला सचिव संतोष झा, पूर्व प्रमुख हरेराम आचार्य सहित ने अपनी बातें रखी. मालूम हो की 40 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होना है. बैठक में सुनील झा ,बाबूकांत झा ,रवींद्र झा, रामनरेश सिंह सहित मौजूद थे. तैयारी में जुटने का आह्वान बिरौल . भाजपा नेता सह उप प्रमुख सुनील सिंह ने 14 अप्रैल को पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सभी कार्र्यकर्ताओं से इसकी तैयारी में जुट जाने की बात कही है. इस तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता की बैठक राज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.मौके पर बिरौल मुखिया बैजु मंडल ,मणिकांत मिश्र, माधव चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें