नये जिलाध्यक्ष ने की घोषणा दरभंगा. केंद्रीय योजनाओं से लेकर राज्य सरकार की योजनाओं में व्याप्त अनियमितता, अस्पतालों में व्याप्त कु व्यवस्था, नगर निगम की अकर्मण्यता सहित अन्य मुद्दों पर जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन करेगी तथा जनता के बीच अपनी प्रतिष्ठा को पुन: वापस लायेगी. नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, अंत्योदय, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास योजना में व्यापक लूट हो रही है. डीएमसीएच से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों से मरीज को कोई फायदा नहीं मिल रहा. नगर निगम की जो कार्यपद्धति है, वह सड़कों पर कचरों के ढेर के रूप में दिखती है. निजी स्कूल लगातार मनमानी फीस बढ़ा रही है. उन्होंने इन समस्याओं के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा की. जिलाध्यक्ष ने मिथिला विवि में नागेंद्र झा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन की मांग, वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों की सेवा समायोजन, दरभंगा में हाइकोर्ट की बेंच स्थापित करने, कोशी नहर का निर्माण कराने तथा चट्टी चौक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की. उन्होंने धान खरीद मामले की तथा शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं शहरी विकास प्राधिकार की ओर से बनायी गयी सड़कों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. इस मौके पर रियाज अली खान, राम नारायण झा, मनोज झा, डॉ मुरारी मोहन झा, अरूण झा, राम पुकार चौधरी, अरविंद चौधरी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगा कांग्रेस
नये जिलाध्यक्ष ने की घोषणा दरभंगा. केंद्रीय योजनाओं से लेकर राज्य सरकार की योजनाओं में व्याप्त अनियमितता, अस्पतालों में व्याप्त कु व्यवस्था, नगर निगम की अकर्मण्यता सहित अन्य मुद्दों पर जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन करेगी तथा जनता के बीच अपनी प्रतिष्ठा को पुन: वापस लायेगी. नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement