21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मा की गहराई में ही मिलेगी उसकी महत्ता

रूद्र यज्ञ से माहौल हुआ भक्तिमय दरभंगा . बिरौल अनुमंडल स्थित देकुलीधाम में रूद्र यज्ञ एवं प्रवचन से क्षेत्र में भक्तिरस की धारा बह रही है. सुबह में आचार्य वरूणेश शास्त्री के सानिध्य मंे रूद्र यज्ञ तो संध्या में स्वामी नारायणानंद तीर्थ का मनमोहन बना हुआ है. प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला एवं […]

रूद्र यज्ञ से माहौल हुआ भक्तिमय दरभंगा . बिरौल अनुमंडल स्थित देकुलीधाम में रूद्र यज्ञ एवं प्रवचन से क्षेत्र में भक्तिरस की धारा बह रही है. सुबह में आचार्य वरूणेश शास्त्री के सानिध्य मंे रूद्र यज्ञ तो संध्या में स्वामी नारायणानंद तीर्थ का मनमोहन बना हुआ है. प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन किशोर तिवारी ने कहा कि आत्मा को समझने के लिए उसकी गहराई तक चरम सीमा पर जाना पड़ेगा. आत्मा के गहराई तक जाने के लिए शिव की महिमा का गुणगान करना पड़ेगा. यह एक मात्र सशक्त माध्यम है जिससे हम आत्मा के बारे में जान सकते हैं. जिला जज श्री तिवारी ने कहा कि शिव दो अक्षर के मेल से बना है. शि और व. श्री तिवारी ने कहा कि ऊं नम: शिवाय एक ऐसा महामंत्र है विज्ञान है जो पंाच अक्षरों के मेल से बना है. इसे पंचाक्षर भी कहते हैं. रखने से ही कल्याण होगा. इससे पूर्व जिला जज श्री तिवारी का स्वागत समाजसेवी जितेंद्र नारायण राय एवं अधिवक्ता सियराम चौधरी ने किया. यज्ञस्थल पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के शिष्ट रोहित रंजन ने स्वरूप चटर्जी एवं गणेश मिश्र ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें