दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई से जुड़े गृह रक्षकों ने बुधवार को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया. मालूम हो कि गृह रक्षक दो अप्रैल से काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में काम कर रहें हैं. संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह तथा सचिव दारोगा प्रसाद राय के नेतृत्व में गृह रक्षकों ने लहेरियासराय के कमला नेहरु लाइबे्ररी परिसर से रैली निकाली जो विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए जीएम कार्यालय के समक्ष पहंुचा. गृह रक्षकों ने अपनी मांगांे के समर्थन मंे मुख्यमंत्री को प्रेषित मांग पत्र डीएम के माध्यम से सौंपा. इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन का अगला कदम 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान मंे करो या मरो के नारे के साथ शुरु होगा. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की घोषणा के बावजूद मंत्री परिषद की बैठक में हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया बल्कि सरकार ने खुद मुख्यमंत्री के लिये फैसलों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया. यह गृह रक्षकों के साथ अन्याय है. इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. वक्ताओं ने कहा कि गृह रक्षक संघ संरक्षण विधायक सोमप्रकाश के नेतृत्व में पटना में आंदोलन शुरु किया जायेगा. सभा की अध्यक्षता विष्णुदेव सिंह यादव ने किया जबकि सभा को दारोगा राय, जयकिशोर राय, रामविलास यादव, मोती चरण, रामा पासवान, रमेश यादव आदि ने संबोधित कि या.
BREAKING NEWS
गृह रक्षकों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन
दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई से जुड़े गृह रक्षकों ने बुधवार को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली और प्रदर्शन किया. मालूम हो कि गृह रक्षक दो अप्रैल से काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में काम कर रहें हैं. संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement