24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दो रंगदारों को दबोचा

वाहन चालकों से वसूलता था रंगदारीएसएसपी की पहल पर धराये अपराधीदरभंगा . विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ पर वाहनों का परिचालन में अवरोध पैदा करने व वाहन चालकों से रंगदारी वसूल करनेवाले दो रंगदारों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली मोड़ […]

वाहन चालकों से वसूलता था रंगदारीएसएसपी की पहल पर धराये अपराधीदरभंगा . विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ पर वाहनों का परिचालन में अवरोध पैदा करने व वाहन चालकों से रंगदारी वसूल करनेवाले दो रंगदारों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली मोड़ पर रंगदारों द्वारा परिचालन में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है. वहीं वाहन मालिकों से रंगदारी की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों रंगदारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इसके कारण विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो रही थी. सूचना के आधार पर एसएसपी ने सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर छानबीन में लगा दिया. इधर जानकारी के अनुसार सोमवार को व्यवधान उत्पन्न होने पर यात्रियों द्वारा दिन के लगभग 11 बजे रोड जाम कर दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी ने स्वयं पहुंचे. उन्होंने दोनों रंगदार सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी स्व. सागदी यादव के पुत्र लाल बिहारी यादव व विश्वविद्यालय थाना के बुच्चामन निवासी रामस्वरूप सिंह के पुत्र मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लहेरियासराय थाना भेज दिया. लोगों का कहना है कि विवि थाना की पुलिस इन दिनों काफी लचर पुलिसिंग कर रही है. उसके नाक के नीचे अपराधी अपना काम करते रहते हैं किंतु पुलिस सोयी पड़ी रहती है. यहां बता दें कि इस थाना क्षेत्र से ही अंतर जिला चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें