दुर्गा सप्तशती के मंत्र से गूंजायमान हो रहा वातावरणफोटो. 31परिचय. मझिगामा में सज रहा पंडालदरभंगा. वासंती नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने शक्ति की देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की. सुबह से ही सार्वजनिक पूजा-पंडालों से दुर्गा सप्तशती के मंत्र के स्वर वातावरण में गूंजने लगे. ध्वनि विस्तारक यंत्र से फूट रहे इस स्वर के साथ घरों में हो रहे सप्तशती के पाठ से संपूर्ण वातावरण अनुगूंजित हो उठा. रविवार की सुबह विधिवत कलश पूजन के बाद मां की आराधना की गयी. शाम ढलते ही मां के दरबार में सांझ दिखाने के लिए महिला भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सांझ दिखाने के बाद महिलाओं की टोली देवी गीत गाने मेें रम गयी. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इधर, पूजा-पंडालों की सजावट भी तेज रफ्तार से हो रही है. पूजा समिति के सदस्य इसके लिए लगे हैं. रंग-बिरंगे पंडाल आकार लेने लगे हैं. हसनचौक, मिश्रीगंज, चूनाभट्ठी, मझिगामा समेत दर्जनों स्थानों पर सजावट का काम जोर-शोर से हो रहा है. सोमवार को माता के दूसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की जायेगी.
BREAKING NEWS
वासंती नवरात्र: ब्रह्चारिणी स्वरूप की भक्तों ने की आराधना
दुर्गा सप्तशती के मंत्र से गूंजायमान हो रहा वातावरणफोटो. 31परिचय. मझिगामा में सज रहा पंडालदरभंगा. वासंती नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने शक्ति की देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की. सुबह से ही सार्वजनिक पूजा-पंडालों से दुर्गा सप्तशती के मंत्र के स्वर वातावरण में गूंजने लगे. ध्वनि विस्तारक यंत्र से फूट रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement