समारोहपूर्वक मनाया जायेगा बिहार दिवसदरभंगा . बिहार दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को संस्कृत विवि खुला रहेगा. यह जानकारी कुलपति डॉ देवनारायण झा ने देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से समारोहपूर्वक बिहार दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर रविवार को डेढ़ बजे दिन में विवि के दरबार हॉल में समारोह का आयोजन किया जायेगा. विवि की ओर से नगर के मेयर गौड़ी पासवान एवं पद्मश्री डा. मोहन मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में बिहार का योगदान विषय पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी. 25 तक मिलेगा सीसीए का नामांकन फॉर्मदरभंगा . संस्कृत विवि में व्यावसायिक शिक्षा के तहत प्रारंभ किये गये सीसीए कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन 25 मार्च तक विवि काउंटर से प्राप्त होगा. इसके लिए छात्रों को 100 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट या बैंक चालान कुल सचिव के नाम से देय होगा. पूरी तरह भरे हुए आवेदन प्रपत्र 30 मार्च तक जमा लिया जायेगा. आवेदन प्रपत्र के साथ छात्रों को कुल सचिव के नाम भुगतेय पांच हजार रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट या बैंक चालान संलग्न करना होगा. जानकारी देते हुए निदेशक सह पीआरओ डॉ निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के आलोक में 8 अप्रैल तक नामांकन होगा. 9 अप्रैल से कक्षा प्रारंभ कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
कैं पस- रविवार को खुला रहेगा संस्कृत विवि
समारोहपूर्वक मनाया जायेगा बिहार दिवसदरभंगा . बिहार दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को संस्कृत विवि खुला रहेगा. यह जानकारी कुलपति डॉ देवनारायण झा ने देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से समारोहपूर्वक बिहार दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर रविवार को डेढ़ बजे दिन में विवि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement