Advertisement
पसीने से तरबतर हुए राहगीर
दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन जाम की समस्या ने शहरवासियों को पसीना छुड़ा दिया. जगह-जगह लगे जाम से लोग परेशान रहे. हालांकि जिला पुलिस कप्तान ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी. लिहाजा कुछ समय बाद ही स्थिति सामान्य हो गयी, लेकिन कुछ देर की जाम ने ही पूरे […]
दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन जाम की समस्या ने शहरवासियों को पसीना छुड़ा दिया. जगह-जगह लगे जाम से लोग परेशान रहे. हालांकि जिला पुलिस कप्तान ने इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी. लिहाजा कुछ समय बाद ही स्थिति सामान्य हो गयी, लेकिन कुछ देर की जाम ने ही पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेपटरी कर दिया.
परीक्षार्थी से ज्यादा आम राहगीर इससे परेशान रहे. यह परेशानी इसलिए अधिक महसूस हुई कारण शहरवासियों को जाम से जूझने की आदत छूट गयी है.
स्कूली बच्चे रहे परेशान
दोपहर का वक्त होने के कारण इस जाम में स्कूली बच्चे भी फंस गये. स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद रिक्शा या अपनी सवारी से घर जाने के लिए निकले बच्चे इस जाम से जूझते रहे. मालूम हो कि निजी विद्यालयों में इन दिनों परीक्षा चल रही है. फलत: स्कूली बच्चों की संख्या भी अपेक्षाकृत अधिक थी. इनके अलावा डीएमसीएच व अन्य निजी नसिर्ंग होम जानेवाले मरीजों को भी इस वजह से परेशानी हुई.
इस बार कम हुई परेशानी
मैट्रिक की परीक्षा में प्रतिवर्ष यह समस्या होती है. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल परेशानी कम हुई. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी चंद्र शेखर प्रसाद सिन्हा खुद इसकी कमान संभाल रखी थी. ज्ञातव्य हो कि पहले मुख्य सड़कों की कौन कहे, गलियों की सड़कें तक जाम हो जाती थी. किसी भी रास्ते से आना-जाना संभव नहीं हो पाता था, लेकिन इस साल इतनी विकट स्थिति का सामना शहरवासियों को नहीं करना पड़ा.
रंग लायी डीएसपी की तत्परता
डीएसपी ने करीब दर्जन भर बाइक जवानों का विशेष दस्ता इसके लिए बना रखा था. जाम को लेकर पूर्व चिह्न्ति स्थल पर पहले से ही पुलिस के जवान तैनात थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद जैसे ही सड़क जाम हुआ. सायरन बजाते दस्ता सड़क पर निकल आया. इस दौरान हवा में पुलिस लाठी घुमाकर ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को धमका भी रहे थे. इसका लाभ भी नजर आया.चंद मिनट बाद ही आवागमन सामान्य हो गया.डीएसपी खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे.
परीक्षा समाप्त होते ही लगा जाम
मैट्रिक परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई. शहर में इसके लिए 29 केंद्र बनाये गये हैं. कई केंद्र वीआइपी व दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ पर अवस्थित हैं. लिहाजा सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ केंद्र पर जमा होने लगी. एमएलएसएम कॉलेज, जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, एलआरएल स्कूल सहित अन्य केंद्रों के सामने की सड़क जाम हो गयी. सुबह में तो जाम की समस्या उतनी परेशानी देनेवाली नहीं रही, लेकिन दोपहर में जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, सड़क पर एकबार में हजारों छात्र-छात्राएं उतर आये. लिहाजा सड़कें पूरी तरह जाम हो गयी.
परेशान रहे राहगीर
वीआइपी सड़क जाम से सबसे अधिक प्रभावित रहा. दोनार चौक, बेंता, अललपट्टी के साथ ही नाका छह, नाका पांच पर जबरदस्त जाम लग गया. वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहने के बाद भी रोड जाम हो गया. सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा था. सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. तीखी धूप व तेज पछुआ के झोंके के बीच लोग झुलसते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement