Advertisement
पुलिस की निष्क्रियता पर रोष, गिरफ्तारी की मांग
आदापुर : बिरसा आंबेडकर कल्याण समिति की आपात बैठक मंगलवार को श्यामपुर बाजार स्थित कार्यालय में ई बालचंद राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दलित उत्पीड़न व पुलिस की निष्क्रियता पर चिंता व्यक्त की गयी. अध्यक्ष बालचंद्र राम ने बताया कि विगत होली के दिन मूर्तिया पंचायत की मुखिया संगीता देवी व जयचंद राम […]
आदापुर : बिरसा आंबेडकर कल्याण समिति की आपात बैठक मंगलवार को श्यामपुर बाजार स्थित कार्यालय में ई बालचंद राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दलित उत्पीड़न व पुलिस की निष्क्रियता पर चिंता व्यक्त की गयी.
अध्यक्ष बालचंद्र राम ने बताया कि विगत होली के दिन मूर्तिया पंचायत की मुखिया संगीता देवी व जयचंद राम के परिजन पर हुए जानलेवा हमला व मारपीट को लेकर आदापुर थाना में अब तक केवल प्राथमिकी ही हो सकी है, आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
वहीं धबधबवा गांव की गीता देवी व कमल मांझी द्वारा दायर कांड संख्या 32/014 एवं 59/14 व विसुनपुरवा के जोखन राम के पुत्र का हत्यारोपित व उपरोक्त कांडों के आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है.
समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पुलिसिया कार्यशैली में सुधार के लिए पुलिस कप्तान को लिखा जायेगा. अगर फिर भी हालात बेहतर नहीं हुए तो जनांदोलन किया जायेगा. मौके पर राजद अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, अजमुल्लाह शाह, ग्यासुद्दीन अंसारी, दशई पासवान, विनोद पासवान, अनंत राय, गोरख राम, बीर बहादुर बैठा, शिवशंकर राम, अजीत राम, रामजीवन बैठा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement