Advertisement
वामपंथी पार्टियों को एकजुट कर बनेगा तीसरा मोरचा
दरभंगा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) वर्तमान स्थिति में मजबूत वामपंथ मोर्चा बनाकर गरीबों की रहनुमाई करेगा. राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहल तेज हो गयी है. जल्द ही मोरचा की रूपरेखा तैयार कर गरीब-मजदूरों को जोड़ने का काम शुरू होगा. पार्टी के 22वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये […]
दरभंगा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) वर्तमान स्थिति में मजबूत वामपंथ मोर्चा बनाकर गरीबों की रहनुमाई करेगा. राष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहल तेज हो गयी है. जल्द ही मोरचा की रूपरेखा तैयार कर गरीब-मजदूरों को जोड़ने का काम शुरू होगा. पार्टी के 22वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां राजनीतिक प्रस्ताव पेश किये गये.
स्थानीय बहुउद्देशीय भवन में आयोजित चार दिवसीय पार्टी के राज्य सम्मेलन में शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किये गये. सम्मेलन में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जब्बार आलम ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. जबकि राजनीतिक प्रतिवेदन राष्ट्रीय परिषद सदस्य सत्यनारायण सिंह ने पेश किया. दोनों मुद्दों पर विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों ने देर शाम तक चर्चा की. देर शाम पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसपर देर रात तक बहस जारी थी.
सम्मेलन में देश की पहले की परिस्थिति व भाजपा के सत्ता में आने के बाद की स्थिति पर चर्चा की गयी. साथ ही सरकार में संघ की भूमिका पर भी व्यापक बहस हुई. समारोह के दौरान प्रमुख वक्ता विधायक अवधेश राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र नाथ व दिनेश प्रसाद सिंह समेत अन्य ने बहस में हिस्सा लिया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, केंद्रीय सचिवालय सदस्य गुरुदास दास गुप्ता व रमेंद्र कुमार सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गया सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement