बहेड़ी. प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की जाति को लेकर बहेड़ी पश्चिमी के पंसस बैद्यनाथ यादव ने गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन जारी रहा. सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह से वार्ता के बाद भी उन्हांेने अनशन जारी रखा. लेकिन इसके दूसरे दिन प्रशासन की ओर से कोई वार्ता नहीं हो सका. अनशनकारी श्री यादव गलत जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर प्रमुख मुन्नी को पदच्यूत करने की मांग पर अड़े हुए है. श्री यादव के इस अनशन के समर्थन में दूसरे दिन उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, राजद के पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, रामविलास यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष कमलेश मंडल, गंगा प्रसाद सिंह, मुखिया अरुण यादव, मुखिया रामगोविंद मंडल, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामविनोद मंडल के अलावे कई पंसस, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि ने अपनी भागीदारी दिखायी. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार श्री यादव के अनशन को लेकर हाकिमों में खलबली मच गयी है. एक ओर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री यादव पर नजर बांधे है तो दूसरी ओर अंचल प्रशासन जाति प्रमाण पत्र के अलावे अंतरजातीय विवाह योजना से संबंधित संचिका खोजने में जुटी है. ऐसे में आम जनता प्रशासनिक निर्णय की उम्मीद लगाये हुए है. समर्थन में जनप्रतिनधियों ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय का तालाबंदी करने की घोषणा की चेतावनी भी दी है.
BREAKING NEWS
प्रमुख के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन
बहेड़ी. प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की जाति को लेकर बहेड़ी पश्चिमी के पंसस बैद्यनाथ यादव ने गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन जारी रहा. सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह से वार्ता के बाद भी उन्हांेने अनशन जारी रखा. लेकिन इसके दूसरे दिन प्रशासन की ओर से कोई वार्ता नहीं हो सका. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement