दरभंगा सदर : एनएच 57 के अलीनगर–सुंदरपुर चौक के निकट बुधवार को मिनी बस संख्या (बीआर 07 जी-2407) के पलट गयी. इस हादसे में मिनी बस सवार मनीगाछी कटरा के लक्ष्मण मुखिया का पुत्र घनश्याम मुखिया (18) की मौत हो गयी एवं दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये.
इनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल मनीगाछी बघांत के विसहथ निवासी माधो मंडल का पुत्र रामदेव मंडल (53) एवं चनौर निवासी गणोश शंकर का पुत्र प्रभाष झा (33) का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. अन्य जख्मी इलाज कराकर घर चले गये. बस चालक एवं खलासी फरार बताये जाते हैं.
जानकारी के अनुसार बस कादिराबाद निजी बस पड़ाव से खुलकर मब्बी की ओर से चलकर मनीगाछी–बघांत की ओर जा रही थी, इसी बीच अलीनगर–सुंदरपुर चौक के निकट गलत लेन में आ रही एक अज्ञात भारी वाहन से टकरा गयी एवं मिनी बस सड़क के नीचे पलटी मारते 20 फीट गड्ढे में जा गिरी.
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि बस तेज गति से आ रही थी. सामने से वाहन आते देख चालक गति को धीमा करना चाहा, लेकिन वह रोक नहीं पाया. घटनास्थल दो थाना के बॉर्डर रहने के कारण मब्बी सहायक थाना व विवि थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से दबे सभी यात्री को निकाला गया. चोटिल सवारी को स्थानीय स्तर पर इलाज करा उसे घर भेज दिया गया. तीनों घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में घनश्याम की मौत हो गयी.