फोटो :::::::::24परिचय : टूर्नामेंट में भाग लेते खिलाड़ी दरभंगा . स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मिथिला ओपन चेस टूर्नामेंट सोमवार को छ: राउण्ड के पश्चात् समाप्त हो गया. छठे राउंड में दरभंगा के नंदन तिवारी को (4़ 5) को पराजित कर मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू (6) ने निर्णायक बढ़त हासिल कर टूर्नामेंट चैंपियन का खिताब हासिल किया. जबकि मधुबनी के गौतम कुमार मेंडिस (5) ने दरभंगा के साकेत चौधरी को हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. दरभंगा के खिलाड़ी अंगराज शर्मा (5) ने दरभंगा के ही भूपनाथ (4़ 5) से मात देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. अन्य विजयी प्रतिभागियों में अमित कुमार (4़ 5), विकास कुमार सहनी (4़ 5), सौरव कुमार (4.़5), पारस नाथ सहनी (4़ 5) आदि शामिल हैं. सांत्वना पुरस्कार के लिए भी 13 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में संपन्न हुए इस टूर्नामेंट में सत्य प्रकाश नायक, रामप्रसाद सहनी, अनील कुमार सिंह एवं राजकुमार गणेशन ने की मुख्य भूमिका अदा की. जबकि मनीष आनंद, नवीन चौधरी, नीरज कुमार, रविन्द्र चौधरी, दिलीप साह आदि ने सफल संचालन में अहम भूमिका निभायी. सभी सफल प्रतिभागियों को आगामी 11 मार्च को पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू ने जीता टूर्नामेंट चैम्पियन का खिताब
फोटो :::::::::24परिचय : टूर्नामेंट में भाग लेते खिलाड़ी दरभंगा . स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मिथिला ओपन चेस टूर्नामेंट सोमवार को छ: राउण्ड के पश्चात् समाप्त हो गया. छठे राउंड में दरभंगा के नंदन तिवारी को (4़ 5) को पराजित कर मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू (6) ने निर्णायक बढ़त हासिल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement