फोटो-परिचय-दरभंगा . बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ एवं कर्मचारी महासंघ के महिला उप समिति के तत्वावधान में निबंधन कार्यालय परिसर दस्तावेज नवीस संघ भवन में सेमिनार का आयोजन रविवार को हुआ. सेमिनार की अध्यक्षता शांति देवी व श्वेता सुमन ने संयुक्त रुप से किया. इसका उद्घाटन करते हुए कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड सर्विस एसोसिएशन के संयोजक फू ल कुमार झा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्व में 100 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. बावजूद इसके महिलाओं पर उत्पीड़न और अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में रोज निर्भया कांड हो रहे हैं. हमे इन्हें रोकना होगा तभी हम महिलाओं को सम्मान और समान अधिकार दे पायेंगे. सेमिनार में बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला मंत्री शाहीन परवीन ने कहा कि लोग नारी को भोग की वस्तु समझते हैं, इस भ्रम क ो हमें दूर करना होगा. हमे संघर्ष का रास्ता अपनाकर अपने अधिकार पाने होंगे. सेमिनार के पूर्व एक रैली नारी सशक्तीकरण को लेकर संघ की ओर से निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में नारी शक्ति जिंदाबाद, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दो आदि नारे गंुज रहे थे. सेमिनार में सदस्यों ने ट्रेन की चपेट में आकर मारी गयी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर कर्मचारी नेता मो. ईशा खां, ताराकांत पाठक, अरुण कु मार झा, नासरीन परवीन, विमला देवी, रीना कु मारी, मालती देवी, धर्मशीला देवी आदि ने विचार व्यक्त किये.
महिला सशक्तीकरण के लिए रोकना होगा निर्भया कांड
फोटो-परिचय-दरभंगा . बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ एवं कर्मचारी महासंघ के महिला उप समिति के तत्वावधान में निबंधन कार्यालय परिसर दस्तावेज नवीस संघ भवन में सेमिनार का आयोजन रविवार को हुआ. सेमिनार की अध्यक्षता शांति देवी व श्वेता सुमन ने संयुक्त रुप से किया. इसका उद्घाटन करते हुए कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement