27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में एक की मौत

सिंहवाड़ा : अज्ञासपुर गांव में होली के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान चंदेश लाल देव (58) के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज सहित दर्जनों अधिकारी […]

सिंहवाड़ा : अज्ञासपुर गांव में होली के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान चंदेश लाल देव (58) के रूप में की गयी है. सूचना मिलते ही डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज सहित दर्जनों अधिकारी एवं कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. अज्ञासपुर गांव पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया है.
जानकारी के अनुसार 6 मार्च की शाम गांव के लोग होलिका दहन स्थल से होली खेलते हुए गांव में आ रहे थे, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों शामिल थे. कुछ दुर बढ़ने के बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गया.
मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आरके सिंह दल-बल के साथ गांव पहुंचे. स्थिति अनियंत्रित होते देख वरीय अधिकारियों को जानकारी दिया जिसके बाद डीएम, एसएसपी सहित कई अधिकारी भारी पुलिस बल कें साथ गांव पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया.
गंभीर रूप से जख्मी नन्दु सहनी की पुत्री काजल कुमारी, जागेश्वर सहनी की पत्नी मरनी देवी, मुनेश्वर सहनी की पत्नी कुशेश्वरी देवी, सुबोध सहनी के पुत्री कविता कुमारी, विश्वनाथ सहनी की पत्नी सुशीला देवी, अशर्फी सहनी की पत्नी मछिया देवी, पवित्तर पंडित की पत्नी बचली देवी, मो. मोकिम के पुत्र मुस्ताक अली, मो. मोहसिम के पुत्र मो. सहीम को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. इधर, पुलिस ने अज्ञासपुर गांव के ही मनोज पंडित, राहुल कुमार, रामप्रित पंडित, विश्वनाथ पंडित, अली हुसैन, मुस्ताक अली, मो छोटे, मो सहीम, एवं कटरा थाना क्षेत्र के चीचरी गांव निवासी चंदन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस समय तक मृतक चंदेश लाल देव के घायल होने की जानकारी किसी को नहीं थी.
स्थिति को सामान्य देख डीएम व एसएसपी वापस चले गये तथा सीओ अजय कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. शनिवार की सुबह चंदेश लाल देव की मौत की मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. जानकारी मिलते ही सुबह- सुबह डीएम, एसएसपी, सदर एसडीओ गजेंन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, के अलावा सिमरी, केवटी , सदर, विवि, मब्बी, महिला थाना सहित कई थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. डीएम, एसएसपी ने मृतक के परिजनों से पूछताछ किया. इसमें पता चला की रात में ही चंदेश की पिटाई की गयी थी. सुबह उसकी हालत बिगड़ती देख इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गयी. इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में दोनों गुटों के लोगों की बैठक हुई.
कुछ देर तक लोग अपनी-अपनी बात कहते रहे इसके बाद एक दुसरे के गले मिले और दुबारा इस तरह की घटना नहीं दोहराने की बात कही. डीएम एवं एसएसपी के नेतृत्व में गांव में सद्भावना मार्च निकाला गया जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण भी शामिल थे. गांव में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें