23 मतों से प्रतिद्वंदी को किया पराजित सदर, दरभंगा. प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत उपचुनाव के मतगणना कार्य संपन्न हो गया. बलहा पंचायत के क्षेत्र संख्या 19 से अमरेश यादव पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुने गये हैं. उन्होंने 23 मतों से अपनी जीत हासिल की. अमरेश को 356 वोट मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे मो शहाव आलम को 323 मत मिले. इधर भालपट्टी पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर हुमायूं खा 76 मत प्राप्त कर 11 मतों से दूसरे नंबर पर रहे. नवीन अनवर खां को पराजित किया. अनवर को मात्र 65 वोट प्राप्त हुआ. वहीं अदलपुर से मंजू देवी ने 27 वोटों से वार्ड सदस्य के पद पर अपनी जीत हासिल की. मंजू को 140 एवं प्रतिद्वंदी रहे संगम देवी को 113 मत मिला. उम्मीदवारों की जीत की घोषणा के बाद बीडीओ सह प्रखंड निवासी पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने सभी को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही शपथ ग्रहण की कार्यवाही भी संपन्न कराया. उपनिर्वाची पदाधिकारी सह बीसीओ श्याम संुदर सिंह ने बताया कि सभी कार्यवाही विधिवत रूप से शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
अमरेश चुने गये पंस सदस्य
23 मतों से प्रतिद्वंदी को किया पराजित सदर, दरभंगा. प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत उपचुनाव के मतगणना कार्य संपन्न हो गया. बलहा पंचायत के क्षेत्र संख्या 19 से अमरेश यादव पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुने गये हैं. उन्होंने 23 मतों से अपनी जीत हासिल की. अमरेश को 356 वोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement