सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा आज व 10वीं की कल से शामिल होंगे 11 हजार छात्र 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आज दरभंगा. शहर के चार केंद्रों पर सीबीएसइ 12वीं एवं दसवीं की परीक्षा होगी. दसवीं की परीक्षा में आठ हजार तथा बारहवीं की परीक्षा में तीन हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. शहर के होली क्रॉस स्कूल दोनार, जीसस एंड मेरी एकेडमी, हैरो एवं डीएवी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बारहवीं की परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी जबकि विज्ञान विषय में जीव विज्ञान की परीक्षा 23 मार्च को होगा. वहीं तीन मार्च से शुरू होने वाले दसवीं की परीक्षा के पहले दिन विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं भाषा विषय की परीक्षा के साथ 24 मार्च को समापन होगा. सीबीएसइ से संबद्ध इस परीक्षा में अधिकांश स्कूलों ने बोर्ड बेस्ड परीक्षा का चयन किया है. जिस वजह से विभिन्न निजी विद्यालयों े परीक्षार्थी दूसरे विद्यालय में परीक्षा देंगे. बॉक्स::::::::::::::::::::::::सीबीएसइ दसवीं परीक्षा कार्यक्रम क्रम संख्या दिनांक विषय 1. 3.3.15 विज्ञान 2. 10.3.15 सामाजिक विज्ञान 3. 12.3.15 भाषा 4. 14.3.15 कंप्यूटर 5. 16.3.15 गणित 6. 19.3.15 अंग्रेजी 7. 24.3.15 संस्कृत इत्यादि सीबीएसइ बारहवी की परीक्षा का कार्यक्रम क्रम संख्या दिनांक विषय 1. 2.3.15 अंग्रेजी 2. 9.3.15 भौतिकी 3. 12.3.15 रसायनशास्त्र4. 18.3.15 गणित 5. 23.3.15 जीवविज्ञान
BREAKING NEWS
चार केंद्रों पर होगी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा
सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा आज व 10वीं की कल से शामिल होंगे 11 हजार छात्र 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आज दरभंगा. शहर के चार केंद्रों पर सीबीएसइ 12वीं एवं दसवीं की परीक्षा होगी. दसवीं की परीक्षा में आठ हजार तथा बारहवीं की परीक्षा में तीन हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. शहर के होली क्रॉस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement