Advertisement
पांच लाख का जेवर व 35 हजार नकदी चोरी
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा निवासी रजी अहमद के घर शनिवार की रात चोरों ने बरामदे पर लगे ग्रिल का ताला काटकर पांच लाख के जेवरात सहित 35 हजार नगर रुपये चोरी कर ली. गृहस्वामी के अनुसार घर खाली था घर के सभी सदस्य भांजी की शादी में शरीक होने के लिए अल्लपट्टी […]
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा निवासी रजी अहमद के घर शनिवार की रात चोरों ने बरामदे पर लगे ग्रिल का ताला काटकर पांच लाख के जेवरात सहित 35 हजार नगर रुपये चोरी कर ली. गृहस्वामी के अनुसार घर खाली था घर के सभी सदस्य भांजी की शादी में शरीक होने के लिए अल्लपट्टी स्थित अपने रिश्तेदार के घर गये थे.
शनिवार की देर रात सभी सदस्य शादी से घर लौटे तो ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था. घर के अंदर जाने पर देखा कि सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा है और आलमीरा के साथ साथ लॉकर भी खुला था. जानकारी के अनुसार चोरों ने 15 भर सोने व चांदी के जेवरात सहित 35 हजार नगर रुपये लेकर चंपत हो गये. घटना स्थल पर चोरों के हाथ की एक पुरानी कलाई घड़ी छूट गयी. रविवार की शाम विवि थाना में पीड़ित गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement