21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमटी पर रूकी रही संपर्क क्रांति, परेशानी

दरभंगा. नयी दिल्ली से आ रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के गुमटी पर काफी देर रुके रहने के कारण यात्री के साथ ही आम राहगीर परेशान रहे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यह ट्रेन करीब 12.35 बजे दोनार रेल फाटक के पास पहुंची. जंकशन के दक्षिण म्यूजियम गुमटी के समीप सिगनल लाल […]

दरभंगा. नयी दिल्ली से आ रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के गुमटी पर काफी देर रुके रहने के कारण यात्री के साथ ही आम राहगीर परेशान रहे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यह ट्रेन करीब 12.35 बजे दोनार रेल फाटक के पास पहुंची. जंकशन के दक्षिण म्यूजियम गुमटी के समीप सिगनल लाल रहने के कारण इसे रोक दिया गया. करीब 20 मिनट तक यह गाड़ी रूकी रही. इससे यात्री तो परेशान रहे ही, गुमटी का फाटक बंद रहने की वजह से राहगीर भी परेशान रहे. उल्लेखनीय है कि दोनार फाटक से दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ गुजरता है. लिहाजा हमेशा वाहनों का दबाव रहता है. वैसे भी सुपरफास्ट ट्रेने के आने के समय में पांच-सात मिनट पहले ही फाटक बंद कर दिया जाता है. इससे आक्रोशित वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि जब जंकशन पर पहुंचे तो पाया कि चार में मात्र एक प्लेटफॉर्म पर ही गाड़ी खड़ी थी. इसके बाद भी संपर्क क्रांति का लाइन क्लियर नहीं दिया गया. इधर विभागीय सूत्रों ने बताया कि उस समय रांची-जयनगर एक्सप्रेस खुल रही थी. नियमत: उस ट्रेन के आउटर सिगनल पार कर जाने के बाद ही आनेवाली गाड़ी को लाइन क्लियर दिया जा सकता है. इसलिए उस ट्रेन को कुछ देर रूकना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें