दरभंगा. नये क्रिकेट खिलाड़ी के प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर लेने के लिए हो रहे प्रभात खबर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रायल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 21 व 22 फरवरी को टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. दरभंगा टीम के संयोजक सुजित ठाकुर ने बताया कि ट्रायल के दौरान जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहेगा, उन्हें ही चुना जायेगा. इसलिए खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ आवें. होली मिशन स्कूल व न्यू होराइजन के संयोजन से हो रहे इस जिला की प्रतियोगिता के लिए चयन समिति में दो विशेषज्ञों को रखा गया है. आयोजक सिर्फ गेंद उपलब्ध करायेगा. बांकी पूरी किट के साथ खिलाड़ी को पहुंचना होगा. लनामिवि के डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में सुबह नौ बजे से ट्रायल शुरू होगा. चुने गये खिलाडि़यों को बाद में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. मालूम हो कि प्रभात खबर प्रदेश स्तर का टूर्नामेंट प्रतिवर्ष आयोजित करता है. इसमें सभी जिला से टीम भाग लेती है. मुजफ्फरपुर क्षेत्र की विजेता अन्य क्षेत्रों की विजेता टीम के साथ खेलती है. सेमिफाइनल वीनरों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. फाइनल पटना में खेला जाता है.
BREAKING NEWS
तैयारी पूरी, प्रभात खबर चैंपियन्स ट्रॉफी का ट्रायल कल से
दरभंगा. नये क्रिकेट खिलाड़ी के प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर लेने के लिए हो रहे प्रभात खबर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्रायल की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 21 व 22 फरवरी को टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. दरभंगा टीम के संयोजक सुजित ठाकुर ने बताया कि ट्रायल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement