28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से 2.20 लाख लेकर भागे दो अभियुक्त धराया

चोरी गयी राशि भी बरामद फोटो- फारवर्ड तारडीह . सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर-नारायणपुर पंचायत अंतर्गत नदियामी घाट टोला से मंगलवार देर रात सकतपुर थाना पुलिस तथा महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में मंुबई के योगीश्वरी पुलिस थाना में दर्ज कांड संख्या 45/15 के अभियुक्त उक्त टोला निवासी अशोक मुखिया पिता रामदेव मुखिया एवं […]

चोरी गयी राशि भी बरामद फोटो- फारवर्ड तारडीह . सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर-नारायणपुर पंचायत अंतर्गत नदियामी घाट टोला से मंगलवार देर रात सकतपुर थाना पुलिस तथा महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में मंुबई के योगीश्वरी पुलिस थाना में दर्ज कांड संख्या 45/15 के अभियुक्त उक्त टोला निवासी अशोक मुखिया पिता रामदेव मुखिया एवं उमेश मुखिया पिता रामजी मुखिया को कंपनी से लेकर भागे दो लाख 20 हजार 440 रुपये के साथ धर दबोचा. उक्त दोनों अभियुक्त उक्त थाना क्षेत्र के इंटर लिंग इंडस्ट्रीज में एक चपरासी तथा दूसरा ऑफिस बॉय के पद पर काम करता था तथा कंपनी को झांसा देकर मौका का फायदा उठाकर कैश बॉक्स से नगद राशि लेकर फरार हो गया था जिसे मुंबई पुलिस को तलाश थी. कंपनी के कैशियर भक्ति कालिया के बयान पर मुंबई में दर्ज कांड संख्या में उक्त अभियुक्त को पकड़ने वास्ते मुंबई पुलिस पीछा कर रही थी जिसमें सफलता हाथ लगी.सकतपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार तथा एएसआइ राम पदारथ मिश्र के नेतृत्व में मंुंबई से आये पुलिस आनंद पवार, हवलदार आर डाव, पुलिस नायक खड़पेड़ के संयुक्त गुप्त अभियान में पुलिस ने पकड़ लिया. मंंुबई पुलिस के टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया. उक्त दोनों अभियुक्त पर आइपीसी की 454, 457, 380 धारा लगाकर दरभंगा भेज दिया गया जहां से उसे मंुबई ले जाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें