दरभंगा . विभिन्न छात्र संगठनों ने विज्ञप्ति जारी कर सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सीनेट सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन के इशारे पर छात्रों पर लाठियां चलायी गयी. वहीं पुलिस द्वारा कार्यकर्त्ताओं की गिरफ्तारी की उन्होंने निंदा की. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मृत्युंजय मृणाल एवं राज्य परिषद सदस्य रौशन कुमार ने इसकी निंदा करते हुए इसे विवि प्रशासन का हिटलरशाही रवैया करार दिया है. ऑल इंडिया स्टूडंेट एसोसिएशन के जिला संयोजक संदीप चौधरी ने भी इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक रवैया करार दिया. साथ ही इसके खिलाफ मंगलवार को प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय भी लिया है. छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में उग्र आंदोलन की बात भी कही. बता दें की स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट प्रकाशन, बीएड मेंं हो रहे फीस बढ़ोत्तरी पर रोक, परीक्षाफलों के ससमय प्रकाशन, आदि मांगों क ो लेकर पूर्व से ही सीनेट की बैठक का विरोध करने का निर्णय लिया था.
BREAKING NEWS
छात्र संगठनों ने की पुलिस कार्रवाई की निंदा
दरभंगा . विभिन्न छात्र संगठनों ने विज्ञप्ति जारी कर सीनेट की बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की निंदा की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सीनेट सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन के इशारे पर छात्रों पर लाठियां चलायी गयी. वहीं पुलिस द्वारा कार्यकर्त्ताओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement