Advertisement
आयकर की टीम ने की छापेमारी
दरभंगा : आयकर की टीम ने मंगलवार को आर्थो पैडिक्स सजर्न डॉ सुनील कुमार सिन्हा के दो क्लिनिक व आवास पर छापा मारा. इसमें करोड़ों के कर वंचना का प्रमाण मिला है. वैसे टीम के अधिकारी समाचार प्रेषण तक टर्न ओवर के मूल्यांकन में जुटे थे. जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से आयकर विभाग […]
दरभंगा : आयकर की टीम ने मंगलवार को आर्थो पैडिक्स सजर्न डॉ सुनील कुमार सिन्हा के दो क्लिनिक व आवास पर छापा मारा. इसमें करोड़ों के कर वंचना का प्रमाण मिला है. वैसे टीम के अधिकारी समाचार प्रेषण तक टर्न ओवर के मूल्यांकन में जुटे थे. जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से आयकर विभाग की नजर इन पर थी.
इस बीच चिकित्सक ने जीएम रोड में जमीन खरीद कर करोड़ों की क्लिनिक बना ली, जबकि इनकम टैक्स विभाग के पास डॉ सिन्हा की ओर से उपलब्ध टर्न ओवर के अनुसार यह संभव नहीं था. इसके बाद विभाग ने इन को टारगेट किया. मंगलवार की दोपहर टीम आ धमकी. इसमें जीएम रोड स्थित क्लिनिक में रोगी पंजी को खंगाला. उसके रिकार्ड को संग्रहित किया.
वहीं बेंता अवस्थित पुराने क्लिनिक पर भी जांच की. दूसरी ओर सुबह के समय डॉ सिन्हा अपने रहमगंज बैंकर्स कॉलोनी अपने आवास पर भी क्लिनिक चलाते हैं, इस नजरिये से आयकर की एक टीम वहां भी पहुंच जानकारी इक्टठा की. इसमें जीएम रोड में आइटीओ संजय वर्मा, बेंता में एसएम झा व रहमगंज में सुजीत कुमार के नेतृत्व में सर्वे किया गया. सिमरी में संजीव कुमार, अजय चौधरी व बीके तिवारी शामिल थे. वहीं संयुक्त आयकर आयुक्त एस विश्वास भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी पूरी जानकारी ली.
सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक व कई बड़े व्यवसायी वर्ष भर का जितना टर्न ओवर विभाग को दिखाते हैं वह महीने भर के टर्न ओवर से भी कम होता है. शहर के कई ऐसे और लोगों पर विभाग की नजर है. संख्या बल कम रहने के कारण सर्वे में विलंब हो रहा है, लेकिन मार्च से पूर्व कई अन्य स्थानों पर टीम के सर्वे की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement