दरभंगा . बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सह पूर्व जिप पार्षद गजेंद्र झा ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर जिला परिषद के भूखंडों के हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है. इस पत्र की प्रतिलिपी प्रमंडलीय आयुक्त को भी दी गयी है. पत्र में श्री झा ने कहा है कि शहर के बीचों बीच अवस्थित जिला अभियंता आवास परिसर की भूमि को जातिगत हित में राजनीतिक लाभ के लिए मछली मंडी के लिए अतिक्रमित कराया गया है. यह गंभीर मसला है. उन्होंने इसकी विशेष जांच करवाकर उक्त अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग की है. साथ ही इसके लिए जिम्मेवार दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि उक्त भूमि पर जिला परिषद के सामान्य बैठक द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुरुप बहुद्देशीय व्यावसायिक भवन का निर्माण नहीं कराकर आनन फानन में मछली मंडी के भवन का निर्माण कराया गया. जिस पर अतिक्रमणकारियों ने जबरन कब्जा कर लिया. इस मामले में लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन राजनीतिक प्रभाव से परिणाम नहीं निकल सका. लिखे पत्र मंे उन्होंने कहा कि शहर से सटे एक भिंडा में जिला परिषद की नौ एकड़ भूमि उपलब्ध है. जिसे मत्स्य विभाग पूर्व से उपयोग में लाता रहा है. यहां मछली मंडी का निर्माण कराया जाता तो गरीब मछुआरों को जीवन यापन के लिए बाजार में जगह भी मिलती और शहर में वर्तमान मछली मंडी के उत्सर्जित पदार्थ से फैल रहे प्रदूषण से भी मुक्ति मिल पाती.
BREAKING NEWS
जिला परिषद भूखंडों के अतिक्रमण पर रोक लगाने की गुहार
दरभंगा . बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सह पूर्व जिप पार्षद गजेंद्र झा ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर जिला परिषद के भूखंडों के हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है. इस पत्र की प्रतिलिपी प्रमंडलीय आयुक्त को भी दी गयी है. पत्र में श्री झा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement