दरभंगाः दरभंगा टावर को पार्किग जोन से निजात व फुटपाथ को कब्जा से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र अभियान चलाया जायेगा. मेयर गौरी पासवान के साथ दरभंगा टावर सहित दिग्घी, हराही तालाबों के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने उक्त जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि चंद्रधारी संग्रहालय के थीमेटिक पार्क का भी निरीक्षण किया गया है और इसके साथ दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण का भी डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण में नगर अभियंता सुशील कुमार भी थे.
पार्षद प्रदीप गुप्ता के निरीक्षण की सूचना नहीं देने पर नाराजगी जतायी है. दरभंगा टावर पर जगह-जगह नो पार्किग के बोर्ड लगने के बावजूद चारों ओर वाहनों की कतार एवं जहां-तहां ठेला लगे देख नगर आयुक्त अचंभित हो गये. वे ममता होटल के परिसर में भी गये. जिस परिसर को 27 जुलाई को सशक्त स्थायी समिति ने खाली करा कर नागरिक सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया था.