जाले. प्रखंड क्षेत्र के जोगियारा पंचायत में खाली हुए सरपंच के पद के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन तक कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया़ वहीं राढ़ी उत्तरी के वार्ड संख्या 10, राढ़ी पश्चिमी के वार्ड संख्या 2 एवं 15 तथा अहियारी दक्षिणी के वार्ड संख्या 6 में खली पड़े पंच के पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया़ जब कि राढ़ी पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 6 एवं 12, दोघरा पंचायत के वार्ड संख्या 1 एवं ढ़ढ़ीया बेलवारा के वार्ड संख्या 8 के खाली पड़े पंच के पद तथा कछुआ के वार्ड संख्या 3, कमतौल के वार्ड संख्या 14, जाले उत्तरी के वार्ड संख्या 2 के खली पड़े वार्ड सदस्य का पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हो सका़ सहसपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 एवं 15 के खाली हुए वार्ड सदस्य का पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु नहीं हुई़ जबकि वार्ड संख्या 12 की सदस्या मनटुटिया देवी की मृत्यु सात माह पूर्व हो गई थी तथा वार्ड संख्या 15 की सदस्या रामदुलारी देवी की मृत्यु चार माह पूर्व हुई थी़ मुखिया कुमकुम सिन्हा ने बताया की सदस्यों की मृत्यु की सूचना मृत्यु के उपरांत ही प्रखंड प्रशासन को दे दी गई थी़ सहसपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 के वार्ड सदस्य पद के लिए रीना देवी पति शिव प्रमोद महतो ने नामांकन हेतु नाजिर रसीद भी कटवा ली थी मगर अधिसूचना नहीं मिलने के उनके पंचायत में चुनाव की प्रक्रिया न हो सकी़
BREAKING NEWS
अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने किये नामांकन
जाले. प्रखंड क्षेत्र के जोगियारा पंचायत में खाली हुए सरपंच के पद के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन तक कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया़ वहीं राढ़ी उत्तरी के वार्ड संख्या 10, राढ़ी पश्चिमी के वार्ड संख्या 2 एवं 15 तथा अहियारी दक्षिणी के वार्ड संख्या 6 में खली पड़े पंच के पद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement