24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नामांकन पत्र हुए दाखिल

नामजदगी का अंतिम दिन आजसदर, दरभंगा. पंचायत उप चुनाव में नामांकन समाप्ति के एक दिन पहले दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इनमें बलहा पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 19 के लिये सदस्य पद पर बहाव आलम ने अपने नामों का परचा भरा है. वहीं अदलपुर पंचायत से संगम देवी ने वार्ड सदस्य के […]

नामजदगी का अंतिम दिन आजसदर, दरभंगा. पंचायत उप चुनाव में नामांकन समाप्ति के एक दिन पहले दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इनमें बलहा पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 19 के लिये सदस्य पद पर बहाव आलम ने अपने नामों का परचा भरा है. वहीं अदलपुर पंचायत से संगम देवी ने वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन की है. पंचायत उप चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया 30 जनवरी से ही प्रारंभ है. शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन है. मालूम हो कि इस पंचायत उप चुनाव में बलहा पंचायत के क्षेत्र संख्या 19 में पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव होना है. हालांकि सरामोहम्मद पंचायत के क्षेत्र संख्या 12 में खाली पड़े पंसस का उपचुनाव इस चक्र में नहीं कराया जा रहा है. इसके लिये पहले चक्र के चुनाव समाप्ति के शीघ्र बाद कराये जाने की जानकारी दी गयी है. इधर भालपट्टी, अदलपुर, मुरिया एवं दुलारपुर में एक एक पद पर वार्ड सदस्यों का उप चुनाव होना है. वहीं कचहरी पंचों के लिये रानीपुर, बिजली व अतिहर पंचायतों में चुनाव करायी जायगी. उपचुनाव में नामांकन के लिय गुरुवार तक आठ प्रत्याशियों ने अपना एनआर कटाये. इनमे पंचायत समिति सदस्य पद के लिये पांच, वार्ड सदस्यों के दो एवं पंच पद पर दाखिले के लिये एक उम्मीदवार द्वारा एनआर कटाया गया है. बता दूं कि पंसस पद के लिये 1000, वार्ड सदस्य एवं पंच के सामान्य वर्ग के लिये 250 व पिछड़ा के 125 रुपये का एनआर की राशि चुकानी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें