बिरौल. सोनपुर-पघारी पंचायत के पघारी गांव में भाजपा पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं क ो भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए बूथ स्तरीय सदस्यता प्रभारी बनाया गया. श्री झा ने बताया कि बूथ सदस्य 47 पर होरिल पासवान, 48 पर श्याम मोहन चौधरी, 49 पर बैद्यनाथ मुखिया, 50 पर महेश झा एवं बूथ संख्या 51 पर गौतम झा को सदस्यता को प्रभारी बनाया है.
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे विधायक बिरौल. प्रखंड क्षेत्र अकबरपुर बैंक पंचायत में 22 फरवरी को शुरू होनेवाली क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल जी ठाकुर करेंगे. उक्त जानकारी राघव कुमार ने दी.