24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने तीन अवैध वेंडरों को दबोचा

दरभंगा. आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत की टास्क टीम ने सोमवार को अवैध रुप से खाद्य सामग्री बेचते हुए तीन वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत समस्तीपुर भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक सकरी व मधुबनी स्टेशनों के बीच टीम ने ट्रेन में खाने-पीने का सामान बेचते हुए वेंडरों को […]

दरभंगा. आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत की टास्क टीम ने सोमवार को अवैध रुप से खाद्य सामग्री बेचते हुए तीन वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत समस्तीपुर भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक सकरी व मधुबनी स्टेशनों के बीच टीम ने ट्रेन में खाने-पीने का सामान बेचते हुए वेंडरों को दबोच लिया. इसमें राजनगर मधुबनी के भगलू सहनी व दिनेश सहनी तथा सकरी मनीगाछी के संतोष साह शामिल हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि तीनों को समस्तीपुर भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि रेलवे यात्रियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेंडरों को लाइसेंस निर्गत करने का प्रावधान बना रखा है. इसे सख्ती से लागू किया गया है. बावजूद चोरी-छिपे अवैध वेंडिंग चल रही है. जानकारों की मानें तो अधिकांश मामलों में इन अवैध वेंडरों की ही संलिप्तता रहती है. नशाखुरानी के साथ ही लूट सरीखे संगीन मामले में इनकी संलिप्तता आये दिन उजागर होती रहती है. इसको लेकर कमांडेंट ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है जिस आलोक में टीम ने छापेमारी की. वैसे आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री प्रकाश भी इसके प्रति सख्त हैं. वे भी लगातार धर-पकड़ करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें