दरभंगा. भारत विश्व का सबसे बड़ा स्वस्थ प्रजातंत्र है और इसकी मजबूती का कारण मताधिकार है. यहां के हर नागरिक को यह अधिकार है कि वह अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चयन करें.
मारवाड़ी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने अपने संबोधन में यह बातें कही. उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश में 65 प्रतिशत मतदाता युवा हैं और उनके द्वारा ही देश की दिशा व दशा तय हो सकती है. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो कौशलेंद्र कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संवैधानिक जिम्मेवारी की जानकारी दी और मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला.
प्रो हेमपति झा, डॉ एसएम जफर, डॉ एनके यादव, अमरेंद्र कुमार झा आदि ने भी अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला. संयोजक डॉ अनिल बिहारी वर्मा ने छात्रों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग दो सौ छात्रों ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमरेंद्र कुमार झा ने जबकि मंच संचालन डॉ अनिल बिहारी वर्मा ने किया. मौके पर कॉलेज के कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने भाग लिया.