दरभंगा. इंसाफ मंच के जिला संयोजक नेयाज अहमद की अध्यक्षता में शनिवार को किलाघाट में हुए कन्वेंशन में लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, बेकसूर अकलियत नौजवानों को फंसाने वाले काले कानून सहित कई मांगों पर चर्चा हुई, जिसमें आगामी 15 फरवरी को पटना में स्थापना सम्मेलन करने का निर्णय हुआ. कन्वेंशन को भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के दलित-अकलियत एवं गरीब की न्याय की हत्या की जा रही है.
इसके खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़नी होगी. अध्यक्षीय उद्बोधन में मो नेयाज ने कहा कि इंसाफ मंच अकलियत, दलित एवं कमजोर वर्ग के न्याय, विकास एवं सम्मान के आवाज को बुलंद करेगी. इस मौके पर प्रो कल्याण भारती, मो शमीम, सदीक भारती, संदीप चौधरी, अमित कुमार, अशोक पासवान आदि ने विचार व्यक्त किये. कन्वेंशन में छह सूत्री प्रस्ताव भी पारित किया गया.