फोटो.25परिचय- जीत के बाद जश्न मनाते संघ समर्थक व विजयी पुलिसकर्मी दरभंगा. जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार यादव दुसरी बार सफल रहे. मुके श के गुट ने रामनाथ यादव के गुट को पराजित करते हुए आठो पद पर अपना कब्जा जमा लिया. पर्यवेक्षक सुरविंद पासवान मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजाधर सिंह व सहायक चुनाव पदाधिकारी विजय यादव की देख-रेख में हुए मतगणना परिणाम मेें अध्यक्ष पद पर मुके श कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद पर शिवनंदन कुमार व मो. नसरुल हक, मंत्री पद पर इंदु पासवान, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह संयुक्त मंत्री पद पर शंभू कुमार, केंद्रिय सदस्य के पद पर ध्रुव कु मार राय व कृ ष्णा उरांव ने अंकेक्षक पद पर सफलता हासिल की. मुकेश ने अपने प्रतिद्वंद्वी रामानाथ यादव को 59 वोट, शिवनंदन कुमार ने पप्पू कुमार को 49 वोट व मो. नसरुल हक ने जलालुद्दीन को 69 वोट, इंदु पासवान ने दिलीप पासवान 91 वोट, मनोज सिंह ने शशीधर सिंह को 62 वोट, शंभू कुमार ने लड्डू को 91 वोट व धु्रव कु मार राय ने मजिस्टर राय को 61 वोट, कृष्णा उरांव ने विजय राय को 62 वोट से पराजित किया. बता दें कि इसके लिए 8 जनवरी को दो दलों में बंटे अभ्यर्थियों ने दू ग्रुपों में पर्चा भरा था. वहीं 6 निर्दलीयों ने भी अपनी किस्मत आजमायी थी. इसके लिए 11 जनवरी को वोटिंग कराया गया था. इसका परिणाम सोमवार की शाम को मिला.
BREAKING NEWS
मुकेश दुबारा बने पुलिस मेंस संघ के अध्यक्ष
फोटो.25परिचय- जीत के बाद जश्न मनाते संघ समर्थक व विजयी पुलिसकर्मी दरभंगा. जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार यादव दुसरी बार सफल रहे. मुके श के गुट ने रामनाथ यादव के गुट को पराजित करते हुए आठो पद पर अपना कब्जा जमा लिया. पर्यवेक्षक सुरविंद पासवान मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजाधर सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement