दरभंगा. रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम की ओर से रविवार को कंसी पंचायत के चक्का गांव में 70 गरीबों के बीच घर-घर जाकर कंबल वितरित किया गयाा. इसमें आशीष कारक, डॉ रामेश्वरप्रसाद, डॉ एके नंदी, मदन सिंह, रेखा देवी, एसके ठाकुर ने सक्रिय भूमिका निभायीशनि नवाह संकीर्तन संपन्न दरभंगा. मूसा साह स्कूल परिसर में कला भवन में चल रहे भगवान शनिदेव नामधुन नवाह यज्ञ का समापन रविवार को किया गया. 12 जनवरी को शनि शांति हवन तथा महादेव की विशेष पूजा की जाएगी. संयोजक मनोहर कमार महतेा ने बताया कि 14 जनवरी को शनि प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया जाएगा. 20 स्थानों पर अलाव को मिले लकड़ीदरभंगा. शीतलहर को देखते हुए नगर निगम ने सार्वजनिक 20 स्थानो ंपर अलाव जलाने के लिए लकड़ी का वितरण करवाया. नगर अभियंता रतन किशोर ने बताया कि नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर कादिराबाद चौक, बेला दुर्गा मंदिर चौक, हसनचक, राम चौक, दरभंगा टावर, मिर्जापुर चौक, जेपी चौक, अंजुमन, करमगंज, दारूभट्ठी, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, आरबी मेमोरियल के निकट, बेंता चौक, अललपट्टी, दोनार, नाका 5, नाका 6 वं दरभंगा जंकशन के निकट अलाव के लिए लकड़ी आवंटित किया गया. बाल सुधार गृह में स्वास्थ्य परीक्षण दरभंगा. श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से बाल सुधार गृह में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. डॉ हेमंत कुमार दास, डॉ तारानंद झा, डॉ शैलेंद्र लाल दास ने बच्चों की जांच कर दवा दी. न्यास समिति के प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र ने बच्चों के बीच मां श्यामा का प्रसाद वितरित किया.
BREAKING NEWS
आश्रम की ओर से कंबल वितरित
दरभंगा. रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम की ओर से रविवार को कंसी पंचायत के चक्का गांव में 70 गरीबों के बीच घर-घर जाकर कंबल वितरित किया गयाा. इसमें आशीष कारक, डॉ रामेश्वरप्रसाद, डॉ एके नंदी, मदन सिंह, रेखा देवी, एसके ठाकुर ने सक्रिय भूमिका निभायीशनि नवाह संकीर्तन संपन्न दरभंगा. मूसा साह स्कूल परिसर में कला भवन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement