सांसद-विधायक व जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण तीन वैकल्पिक मार्ग को ले हुआ विचार मंथन रेलवे ने कहा, गुमटी बंद करने के बाद ही हो सकता पुल निर्माणदरभ्ंागा. दोनार रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दरभंगा से कुशेश्वरस्थान को जोड़ने वाले इस रेल फाटक से होकर नित्य हजारों वाहनों के गुजरने के कारण रेलवे ने बिना इसे पूरी तरह बंद किये निर्माण आरंभ करने में असमर्थता जाहिर की. शुक्रवार को इस नजरिए से सांसद कीर्ति आजाद, नगर विधायक संजय सरावगी, जिलाधिकारी कुमार रवि व रेल के डीआरएम अरुण कुमार मल्लिक ने स्थल निरीक्षण किया. मौके पर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गहन विचार मंथन के बाद तीन वैकल्पिक रास्ते सामने आये. हालांकि इसपर अंतिम निर्णय लिया जाना बांकी है. उम्मीद है कि फरवरी से दोनार गुमटी को बंद किया जा सकता है. तीन वैकल्पिक रास्तों में भारी वाहनों के लिए बेनीपुर-धरौड़ा से सकरी होते हुए फोरलेन से बाहर जाने, शहर में प्रवेश के लिए फोरलेन से पुराने स्टेट हाइवे से होकर कटहलबाड़ी गुमटी से आने व धरौड़ा से ही वाया बहेड़ी पंडासराय रेल गुमटी होकर गाडि़यों के आवागमन की व्यवस्था का विचार आया. इसपर श्री सरावगी ने कहा कि कटहलबाड़ी में बने रोड ओवरब्रिज पर इरकॉन ने भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर रखा है. निर्माण के चंद महीने बाद ही यह जर्जर हो गया है. उन्होंने इसके लिए रेल अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की. कहा कि दोनार गुमटी बंद करने से पहले इस आरओबी को भारी वाहनों के लायक तैयार किया जाये.
BREAKING NEWS
दोनार आरओबी निर्माण को ले वैकल्पिक रास्ते की तलाश
सांसद-विधायक व जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण तीन वैकल्पिक मार्ग को ले हुआ विचार मंथन रेलवे ने कहा, गुमटी बंद करने के बाद ही हो सकता पुल निर्माणदरभ्ंागा. दोनार रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दरभंगा से कुशेश्वरस्थान को जोड़ने वाले इस रेल फाटक से होकर नित्य हजारों वाहनों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement