24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर बढ़ी कनकनी, पारा पहुंचा 10 डिग्री पर

कुहासा से 10 बजे तक सड़क पर था सन्नाटादरभंगा. हिमालय की तराई क्षेत्र में हिमपात तथा तेज पछुआ हवा ने एक बार फिर कनकनी बढ़ा दी है. शुक्रवार की सुबह पुन: घना कोहरा एवं शीतलहर हवा चलने के कारण दिन के 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. कुहासा का आलम यह था कि […]

कुहासा से 10 बजे तक सड़क पर था सन्नाटादरभंगा. हिमालय की तराई क्षेत्र में हिमपात तथा तेज पछुआ हवा ने एक बार फिर कनकनी बढ़ा दी है. शुक्रवार की सुबह पुन: घना कोहरा एवं शीतलहर हवा चलने के कारण दिन के 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. कुहासा का आलम यह था कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर मेंे दिन के 10 बजे तक 100 मीटर भी स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था. शाम 7 बजे तापमान 10 डिग्री था. पांच जनवरी से पछुआ हवा में कमी तथा धूप होने से शीतलहर में कमी हुई थी. सुबह से ही लोगों की दिनचर्या सामान्य होने लगी थी. लेकिन 8 जनवरी की शाम से तेज पछुआ हवा ने कंपकंपी बढ़ा दी. बीती रात 11 बजे के बाद ही कुहासा पूरी तरह छा गया. इसके कारण सर्वाधिक परेशानी एनएच पर वाहन चालकों को हुई. आज सुबह 9 बजे तक कादिराबाद स्थित सरकारी एवं निजी बस स्टैंडों में सन्नाटा पसरा था. ग्रामीण एवं निजी बस स्टैंडों में सन्नाटा पसरा था. ग्रामीण क्षेत्र से जो वाहनें आ रही थी, उसमें इक्के-दुक्के यात्री ही थे. दोपहर 1.45 बजे धूप खिलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन शाम 5 बजे से पछुआ हवा तेज होने पर कनकनी पुन: तेज हो गयी. शाम 7 बजे तक शहर की अधिकांश सड़कों पर इक्के-दुक्के लोग ही दिख रहे थे. शीतलहर में सर्वाधिक भीड़ चाय दुकानों पर ही दिख रही है. शीतलहर पर नगर निगम ने 53 स्थानों पर एक-एक क्विंटल का आवंटन बता 1.10 लाख रुपये अनुमोदन के लिए सशक्त स्थायी समिति में भी भेजा है. इसी तरह लहेरियासराय स्थित रैन बसेरा में 34,500 की लागत से 150 कंबलों की भी खरीदारी की गयी है. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें