सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज दरभंगा. नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की आगामी 10 जनवरी को होनेवाली बैठक में 32 एजेंडों में करीब 1.18 करोड़ के व्यय एवं योजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी. नव वर्ष में होनेवाली पहली बैठक को लेकर जो 32 एजेंडा दिये गये हैं, वे सभी नगर आयुक्त के ही हैं. जानकारी के अनुसार छह ट्रैक्टरों की मरम्मत एवं नया बैट्री लगाने में 45,008 रुपये, तीन जेसीबी की सर्विसिंग एवं टायर-ट्यूब दलने में 75, 871 रुपये, तीन समरसेबुल पंप गाड़ने में 2,97,300 रुपये, चार सुलभ शौचालयों के निर्माण पर 60,27,700 रुपये, एक रैन बसेरा डीएमसीएच परिसर में निर्माण पर 37,72,500 रुपये, 16 नवंबर से 31 दिसंबर तक वाहनों पर खर्च हुए डीजल का विपत्र 8,50,000 रुपये नवंबर माह में उपयोग किये गये 14 ट्रैक्टरों का भाड़ा 3,66,212 रुपये तथा दो नये फागिंग मशीन की खरीदारी पर 2,70,000 रुपये की स्वीकृति दी जायेगी. इसके अलावा शीतलहर को देखते हुए 53 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए एक-एक क्विंटल लकड़ी आवंटन में 1,10,000 रुपये, लहेरियासराय रैन बसेरा में 150 कंबल की खरीदारी में 34,500 रुपये तथा जिला स्थापना दिवस समारोह में दरभंगा टावर, राजेंद्र भवन, कमला नेहरू पुस्तकालय, लहेरियासराय टावर एवं लोहिया चौक पर विशेष प्रकार व्यवस्था पर 30,000 रुपये व्यय की भी स्वीकृति दी जाएगी. इसके अलावा वार्ड नंबर 29 में 98,100 की राशि से पीसीसी सह नाला निर्माण, वार्ड 17 में 47,000 की राशि से कल्वर्ट निर्माण तथा वार्ड नंबर 47 में 76171 की राशि से दीवार स्लैब निर्माण की स्वीकृति दी जायेगी.
BREAKING NEWS
32 एजेंडों में 1.18 करोड़ की योजनाओं को आज मिलेगी स्वीकृति
सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज दरभंगा. नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की आगामी 10 जनवरी को होनेवाली बैठक में 32 एजेंडों में करीब 1.18 करोड़ के व्यय एवं योजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी. नव वर्ष में होनेवाली पहली बैठक को लेकर जो 32 एजेंडा दिये गये हैं, वे सभी नगर आयुक्त के ही हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement