कमतौल. रास्ते को लेकर जमीनी विवाद में दोनों गुट के पीडि़त द्वारा अलग-अलग मुकदमा दर्ज करवाया गया है़ गौरीनाथ ब्रहृमपुरा निवासी राम भजन दास की पत्नी दुर्गा देवी ने राम बहादुर दास सहित तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करवाया है़ वहीं राम बहादुर दास की पुत्री सेमो कुमारी के आवेदन पर रंजीत दास सहित पांच लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किये जाने तथा घर में आग लगा दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करवाया है़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बताया कि दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है, अनुसंधान के बाद उचित कार्रवाई होगी़ शार्ट सर्किट कर ट्रांसफॉर्मर जला देने की प्राथमिकी कमतौल/ सिंहवाड़ा. शॉर्ट सर्किट कर ट्रांसफॉर्मर जला दिये जाने से विद्युत विभाग को करीब 1-40 लाख का नुकसान हुआ है ़जिसकी प्राथमिकी जेइ सौरभ कुमार द्वारा डाक से भेजे आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्घ दर्ज किया गया है़ बता दें की विगत एक जनवरी को उपद्रवी तत्वों द्वारा किये गये गलत हरकत से कटासा गांव में लगे 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जल गया था़ जिसकी चपेट में आने से कई लोग जख्मी हुए थे़मुखिया की अध्यक्षता में पोशाक राशि का वितरण शुरू कमतौल/ जाले. बुधवार को ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत के कई प्राथमिक और मध्य विद्यालय में मुखिया पल्लवी रानी की अध्यक्षता में पोशाक राशि का वितरण शुरू करवाया गया़ आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत किया़
BREAKING NEWS
दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
कमतौल. रास्ते को लेकर जमीनी विवाद में दोनों गुट के पीडि़त द्वारा अलग-अलग मुकदमा दर्ज करवाया गया है़ गौरीनाथ ब्रहृमपुरा निवासी राम भजन दास की पत्नी दुर्गा देवी ने राम बहादुर दास सहित तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट और छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करवाया है़ वहीं राम बहादुर दास की पुत्री सेमो कुमारी के आवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement