Advertisement
जहर पिलाने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज
कमतौल : बरियौल गांव निवासी गणोश झा,अखिलेश झा पर जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कहरिया गांव निवासी वकील मिश्र की पत्नी संतन देवी द्वारा दिये गये आवेदन में आरोप है कि घर पर मौजूद नहीं रहने पर 21 जुलाई को आरोपितों ने मेरी मां को चाय में जहर मिलकर […]
कमतौल : बरियौल गांव निवासी गणोश झा,अखिलेश झा पर जहर पिलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कहरिया गांव निवासी वकील मिश्र की पत्नी संतन देवी द्वारा दिये गये आवेदन में आरोप है कि घर पर मौजूद नहीं रहने पर 21 जुलाई को आरोपितों ने मेरी मां को चाय में जहर मिलकर पिला दिया़. इससे उसकी मृत्यु हो गयी़.
मृत्यु का समाचार मिलते ही घर लौटी़ पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम करवाने की बात हुई. इधर सबों ने मिलकर शव का दाह संस्कार करवा दिया़ थाना से लेकर जिलाधिकारी के यहां तक गुहार लगायी.कोई कार्रवाई नहीं हुई़ वहीं बाजितपुर गांव निवासी मो़ मुस्लिम,सद्दाम सहित सात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मो़ मुमताज की पत्नी रवीना द्वारा दिये गये आवेदन में आरोप है कि चापाकल का पानी आंगन में बहाने से मना करने पर मारपीट की गयी़.
वहीं मुहम्मदपुर गांव निवासी वकील साह,रामबाबू साह सहित सात व्यक्तियों पर दो दिन मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ स्व़ विलास सहनी के पुत्र राजेंद्र सहनी द्वारा दिए गए आवेदन में स्कूल से लौट रही छात्र के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर मन किया गया तो आरोपियों ने दो दिन मारपीट किया़ वहीं अहियारी गांव निवासी किशोरी राउत, देवेन्द्र राउत सहित आठ व्यक्तियों पर दुष्कर्म करने का प्रयास करने और असफल रहने पर मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement