दरभंगा. प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह आगामी 10 जनवरी को दरभंगा आ रही हैं. वे यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी.
जिला में नि:शक्तों के काल्याणार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की राशि का वितरण लाभुकों के बीच करेंगी. इसके तहत बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, कन्या विवाह योजना, महिला विकास निगम से संबंधित योजनाओं के तहत लाभुकों को राशि प्रदान करेंगी. इसको लेकर शिविर का आयोजन होगा.
इसके बाद श्रीमती सिंह जिला की विभिन्न परियोजनाओं की सेविकाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी. इस कार्यक्रम के पश्चात वे जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, बाल संरक्षण के सहायक निदेशक, जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका व महिला विकास निगम, महिला हेल्प लाइन के प्रतिनिधि समेत समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शिरकत करेंगी. मंत्री का रात्रि विश्रम यहीं होगा. 11 जनवरी सुबह वे समस्तीपुर के लिये सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जायेंगी.