जाले (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के बंधौली स्थित एसबीआइ शाखा में बुधवार की रात अपराधियों ने ताला तोड़कर बैंक लूटने का प्रयास किया़ हालांकि, कैश या लॉकर को लूटने में अपराधी नाकाम रहे. गुरुवार सुबह इस घटना की जानकारी हुई. सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे व शाखा का जायजा लिया. बैंक कर्मियों के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. तीन दिन के भीतर एक ही जगह हुई इस तरह की घटना से लोग दहशत में हैं.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह नौ बजे खोरिया टोल स्थित बैंक के सीएसपी संतोष कुमार यादव व बैंक मैसेंजर वीणा देवी शाखा के मुख्य द्वार पर पहुंची़ दोनों ने मुख्य द्वार खुला हुआ देखा इसके बाद उन्होंने शाखा प्रबंधक अशोक नारायण ठाकुर को सूचना दी. प्रबंधक ने बताया कि जब वे पहुंचे तो बैंक खुला था. बैंक के अंदर के कागजात बिखड़े पड़े थे. कैश व गोल्ड लॉकर भी गिरा था़ अपराधियों ने उसे भी तोड़ने का पूरा प्रयास किया, मगर असफल रहे. अपराधियों ने बैंक में लगे तीन सीसीटीवी कैमरा, उसके सारे एपरेट्स व बैंक में लगे पांच ताले अपने साथ ले गय़े उन्होंने बताया कि लॉकर में रखे 27 लाख रुपये व सोना सुरक्षित है.
घटना की सूचना मिलने एसएसपी मनु महाराज दल-बल के साथ पहुंचे व बैंक अधिकारियों और लोगों से पूछताछ की. लोगों ने एसएसपी को बताया कि पिछले 29 दिसंबर की रात कुछ अपराधियों ने बैंक से महज 200 मीटर दूर उदेश ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया़ मकान मालिक मोजाबीर के पुत्र सलाउद्दीन व उसकी पत्नी को बंदूक दिखाकर एक घंटे तक अपने कब्जे में कर लॉकर तोड़ दिया था. दुकानदार राजेश कुमार के अनुसार 16 हजार मूल्य के आभूषण चुरा लिया़
बंधौली स्थित एसबीआइ बैंक अवकाश प्राप्त डीआइजी एएस ़सिद्दीकी के घर में वर्ष 1984 से चल रहा है़ ग्रामीणों के अनुसार बैंक की वारदात पहली घटना है़ इस बावत शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है.
आज आयेगा श्वान दस्ता, जाले. एसबीआइ शाखा का शटर काट चोरी के प्रयास मामले के खुलासा के लिए वैज्ञानिक विधि का सहारा लिया जायेगा. जांच के लिए पहुंचे एसएसपी मनु महाराज ने इसके लिए श्वान दस्ता व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाये जाने की बात कही. उन्होंने गुरुवार को ही टीम के आने की बात कही, पर देर शाम तक टीम नहीं पहुंच सकी थी. टीम के शुक्रवार को आने की संभावना है.