दरभंगा. जिला ने अपने स्थापना का 141 वर्ष पूरा कर लिया है. अब वह 142वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. नयी आशा और उम्मीदों के साथ जिले की स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास का संकल्प ले जिला प्रशासन व यहां के निवासी इसका स्वागत करने को तैयार हैं.
जिला स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य समारोह का आयोजन लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इसका उद्घाटन जिला के प्रभारी मंत्री सह सूबे के पशु व मत्स्य मंत्री बैद्यनाथ सहनी करेंगे. स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत 31 दिसंबर की सुबह आठ बजे साइकिल रेस से होगी. इसका उद्घाटन डीएम कुमार रवि झंडी दिखाकर करेंगे. लनामिवि परिसर के डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम से आरंभ होने वाली पुरुष व महिला वर्ग की साइकिल रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह आठ बजे होगा.
विवि परिसर से खरथूआ मोड़ तक (एनएच 57) करीब बीस किलोमीटर की दूरी तय कर विजेता पुन: स्टेडियम पहुंचेंगे. इसमें प्रथम आनेवाले प्रतिभागी को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. दूसरे नंबर पर रहनेवाले प्रतिभागी को आठ हजार तथा तीसरे नंबर पर रहनेवाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. पुरुषों की साइकिल रेस प्रतियोगिता में 225 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जबकि लड़कियों की साइकिल रेस में 52 प्रतिभागियों ने नाम दर्ज कराया है. सुबह 8 बजे पुरुषों की तथा दस बजे से लड़कियों की साइकिल रेस प्रतियोगिता होगी. इसके बाद ट्राइसाइकिल रेस में ऑन द स्पॉट प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा रेस में हिस्सा ले सकते हैं. समारोह के नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम की सफलता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
साइकिल रेस प्रतियोगिता के बाद लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में 11 बजे से वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद दोपहर एक बजे जिला के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी मुख्य समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे. समारोह में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. इसमें एनयूएलएम की ओर से पांच दर्जन महिलाओं को चेक भी वितरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शाम चार बजे से समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें यूपी के आधा दर्जन कवि समेत बिहार के कई नामचीन कवि अपनी कविता पाठ करेंगे.