कचरों के ढेर से लोगों ने नहीं मिली निजात सफाई पर प्रतिमाह लाखों रुपये व्यय के बावजूद जगह जगह कचरों के ढेर से लोगों को निजात नहीं मिल पायी है. मानो कचरा यहां के लोगों के नियति बन चुकी है. पिछले जुलाई से सितंबर माह तक कूड़ा उठाव के लिए लिये गये भाड़ा के ट्रैक्टर को सात लाख 10 हजार 200 रुपये का भुगतान किया गया. निगम के आठ ट्रैक्टरों की मरम्मत के लिए 4.15 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है. जानकारी के अनुसार 16 जुलाई से 15 अक्तूबर तक केवल डीजल पर 13 लाख 98 हजार 847 रुपया तथा स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम पर 47 हजार 495 रुपये निगम ने खर्च किये. बावजूद शहर के लोगों को कचरे से निजात नहीं मिल सकी.पर्व के दौरान लाखों की हुई चूना ब्लीचिंग की खरीदारी इस तरह छठ पर्व पर घाटों की सफाई के लिए अतिरिक्त मजदूरों पर 7,76.480 रुपये, ईद पर्व पर 76 क्विंटल चूना क्रय में 53 हजार 200 रुपये, 50 पैकेट ब्लीचिंग क्रय पर 34 हजार 150 रुपये, दुर्गा पूजा एवं बकरीद पर 72 क्विंटल चूना क्रय में 32 हजार 760 रुपये, छठ व मुहर्रम पर 250 क्विंटल चूना क्रय में 2,23,250 रुपये, 50 पैकेट ब्लीचिंग क्रय में 34 हजार 150 रुपये, कुदाल पंजा, टोकरी के क्रम में 84 हजार 676 रुपये खर्च किये गये. 27 दिसंबर को 35 लाख की लागत से पटना के एसजी कंस्ट्रशन से 160 डस्टबीन मंगवाये गये. बाजवूद नगर क्षेत्र में कूड़े का ढेर जगह जगह देखा ही जा रहा है. नगर आयुक्त महेन्द्र कुमार ने बताया कि बताया कि इन डस्टबीनों से कचड़ा उठाव के लिए शीघ्र ही दो बड़े कम्पैक्टर की खरीदारी की जायेगी.
BREAKING NEWS
नगर निगम पर भेजी गयी रिर्पो में जोड़ के लिए :::::::::::::
कचरों के ढेर से लोगों ने नहीं मिली निजात सफाई पर प्रतिमाह लाखों रुपये व्यय के बावजूद जगह जगह कचरों के ढेर से लोगों को निजात नहीं मिल पायी है. मानो कचरा यहां के लोगों के नियति बन चुकी है. पिछले जुलाई से सितंबर माह तक कूड़ा उठाव के लिए लिये गये भाड़ा के ट्रैक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement