अनियोजित पुस्तकालय अध्यक्षों की बैठक में उठी मांग दरभंगा . पुस्तकालय अध्यक्ष के पद को केंद्रीयकृत कर नियोजन प्रकिया को सरल बनाने की मांग को लेकर अनियोजित पुस्तकालय अध्यक्षों ने गुरुवार को लनामिवि परिसर में बैठक की. अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रदेश में पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली में शिक्षा विभाग फेल साबित हो रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद 2596 सीटों में से 1696 सीटों पर ही नियुक्ति की जा सकी है. उन्होंने बताया कि 2008 अधिनियम के ढुलमुल नीति के कारण माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए 6 साल में अनेकों शिड्यूल दिये जा चुके हैं. प्रदेश के कई जिलों में सीट रिक्त रह गये हैं जबकि सरकार के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है. विभागीय निर्देश के अनुसार पूर्व में रिक्त पदों को जोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में बहाली करनी थी पर नियोजन इकाईयां तरह-तरह के बहाना बनाकर सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. पुस्तकालय अधिनियम 2008 में संशोधन एवं नियोजन को केंद्रीयकृत करने के लिए उच्च न्यायालय में दायर वाद के निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान केंद्र से संबंधित सेमिनार के आयोजन के लिए लनामिवि कुलपति को आवेदन दिया गया है. बैठक में आलोक रविशंकर, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ प्रभाकर झा, लोकेश कुमार, सरोज झा, विभाष कुमार सिंह, डॉ प्रभाकर झा, लोकेश कुमार, सरोज झा, विभाष कुमार सिंह, अमरेश कुमार भाष्कर, राजीव कुमार यादव, लाल कुमार, चंदा कुमारी, अनिल कुमार ठाकुर, अमरनाथ आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
/ू/रकैंपस .. केंद्रीयकृत नियोजन प्रक्रिया को सरल बनाया जाय
अनियोजित पुस्तकालय अध्यक्षों की बैठक में उठी मांग दरभंगा . पुस्तकालय अध्यक्ष के पद को केंद्रीयकृत कर नियोजन प्रकिया को सरल बनाने की मांग को लेकर अनियोजित पुस्तकालय अध्यक्षों ने गुरुवार को लनामिवि परिसर में बैठक की. अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार राय ने बताया कि प्रदेश में पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement