21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कनेक्शन को लेकर 700 ने जमा किये आवेदन

बहेड़ी . बिजली कनेक्शन को लेकर आवेदन के अंतिम दिन शनिवार को स्थानीय पावर सब स्टेशन में उपभोक्ताओं की दिन भर लम्बी कतार लगी रही. देर शाम तक 700 सैा से अधिक पुरुषों एवं महिलाओं ने अपना आवेदन पत्र जमा कराया. दस दिसंबर से चल रहे इस शिविर में कल तक 1500 उपभेक्ताओं के आवेदन […]

बहेड़ी . बिजली कनेक्शन को लेकर आवेदन के अंतिम दिन शनिवार को स्थानीय पावर सब स्टेशन में उपभोक्ताओं की दिन भर लम्बी कतार लगी रही. देर शाम तक 700 सैा से अधिक पुरुषों एवं महिलाओं ने अपना आवेदन पत्र जमा कराया. दस दिसंबर से चल रहे इस शिविर में कल तक 1500 उपभेक्ताओं के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे. जेई रवींद्र कुमार के अनुसार इनमें नौडेगा पकरी ,अटही बनौल, चकला ,बलाट जैसे गांव के उपभोक्ताआंे ने भी आवेदन दिया है. जहां बिजली की लाइन भी अभी तक नहीं पहुंची है. शिविर में आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज की प्रति नहीं रहने के कारण सैकड़ों उपभेक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा. सुसारी के भजन यादव,शीला देवी, धनौली के मोहन राम, जगदेव सदा बधौल के चरितर सदा आदि का आवेदन इस लिए स्वीकार नही किया गया कि जमीन का दस्तावेज उनके पिता एवं पति के नाम था. भीड़ का फायदा फार्म बेचने एवं उसे भरने वालों ने भी जम कर उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें