28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राप्त आवेदनों की जांच कर सूची तैयार करावें

दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने निर्वाचक सूची निर्माण को लेकर गुरुवार की शाम इआरओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने प्रपत्र 5, 6, 7 की जांच, नाम जोड़ने तथा काटने की प्रक्रिया की जानकारी दी. बैठक में उन्होंने प्राप्त आवेदनों की जांच कर शीघ्र नाम जोड़ने की कार्रवाई पूरी करने को […]

दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने निर्वाचक सूची निर्माण को लेकर गुरुवार की शाम इआरओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में उन्होंने प्रपत्र 5, 6, 7 की जांच, नाम जोड़ने तथा काटने की प्रक्रिया की जानकारी दी. बैठक में उन्होंने प्राप्त आवेदनों की जांच कर शीघ्र नाम जोड़ने की कार्रवाई पूरी करने को कहा. बताया कि 25 जनवरी 2015 को मतदाता दिवस आयोजित होगी. इसकी तैयारी की भी उन्होंने समीक्षा की. बैठक में एडीएम दिनेश कुमार, डीडीसी विवेकानंद झा, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, बेनीपुर व बिरौल के एसडीओ सहित डीसीएलआर मौजूद थे. एसएसपी से की जान-माल के सुरक्षा की गुहार दरभंगा. सदर प्रखंड के बेलादुल्लाह नवटोलिया निवासी गीता देवी ने एसएसपी को आवेदन देकर जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन देकर उन्होंने कहा कि असामाजिक व गैरकानूनी काम करने वाले शुभनारायण यादव, शिवनंदन यादव सहित अन्य पर रंगदारी मांगने का ओराप लगाया है. इसकी शिकायत सदर थानाध्यक्ष से करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. आवेदिका ने कहा है कि धमकी देने वाले उनके पुत्र को अपहृत करने की धमकी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें