28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

कहा, क्षेत्र में बिछायेंगे सड़कों का जालफोटो. 39परिचय. शिलान्यास करते विधायक शशिभूषण हजारीकुशेश्वरस्थान . विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-टोले में पक्की सड़कों का जाल बिछा कर इस पिछड़े इलाके का चंहुमुखी विकास करके ही दम लूंगा. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक शशि भूषण हजारी ने सन्होली गांव में साढ़े आठ लाख की लागत […]

कहा, क्षेत्र में बिछायेंगे सड़कों का जालफोटो. 39परिचय. शिलान्यास करते विधायक शशिभूषण हजारीकुशेश्वरस्थान . विधानसभा क्षेत्र के हर गांव-टोले में पक्की सड़कों का जाल बिछा कर इस पिछड़े इलाके का चंहुमुखी विकास करके ही दम लूंगा. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक शशि भूषण हजारी ने सन्होली गांव में साढ़े आठ लाख की लागत से बाबूकांत चौधरी के घर से गांव उत्तरी भाग तक मुख्य मंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से बनने वाली सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बाबूकांत चौधरी ने की. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक श्री हजारी को पाग चादर व माला से सम्मानित किया़ मौके पर संतोष कुमार झा, रामचंद्र चौधरी व राजकुमार राय सहित अनेको लोग मौजूद थे़ टीएचआर वितरण का निरीक्षणकुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के हरौली पंचायत में सोमवार को टीएचआर वितरण का औचक निरीक्षण एडीएम शिव कुमार राउत ने किया. वहीं औराही एवं हिरणी पंचायत में सीडीपीओ शोभा रानी ने टीएचआर वितरण का औचक निरीक्षण किया़ एडीएम श्री राउत ने बताया कि आधा दर्जन केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान टीएचआर संतोषजनक पाया गया़ वहीं कुछ केन्द्रों पर वजन मशीन नहीं रहने पर सेविकाओं को फटकार लगाते हुए मौके पर मशीन लगवाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें