अलीनगर. प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने विद्यालयों के औचक निरीक्षण का जो मुहिम छेड़ रखा है उससे खामियां तो उजागर हो रही है लेकिन वह दूर होगा की नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. सोमवार को भी उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पुरवारी टोल दाथ का दिन के 12 बजे निरीक्षण किया तो पदस्थापित पांच शिक्षकों में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक गायब पाये गये. जबकि उपस्थित शिक्षिका बबीता कुमारी व बीणा कुमारी ने उपस्थिति पंजी मांगने पर बीडीओ को कहा यह विद्यालय मे नहीं रहता. कभी कभी हाजिरी बनाने को मिल जाता है. छात्र छात्राओं ने बीडीओ को पूछने पर बताया कि मध्याह्न भोजन कभी नहीं मिलता. इससे खिन्न हुए बीडीओ ने मोबाइल पर प्रभारी बीइओ उपेन्द्र महराज को वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक को प्रभार मुक्त करने का निर्देश दिया. उक्त जानकारी बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने दी है.
बीडीओ कर रहे लगातार औचक निरीक्षण
अलीनगर. प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने विद्यालयों के औचक निरीक्षण का जो मुहिम छेड़ रखा है उससे खामियां तो उजागर हो रही है लेकिन वह दूर होगा की नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. सोमवार को भी उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पुरवारी टोल दाथ का दिन के 12 बजे निरीक्षण किया तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement