दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों एवं वरिष्ठ शिक्षकों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक के संदर्भ में जानकारी देेते हुए सीएम साइंस कॉलेज के शिक्षक सह सिनेट सदस्य डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि विवि में व्याप्त अराजकता एवं कार्यशैली को गंभीर मामला बताते हुए इस पर चिंता जाहिर की गई.
बैठक में डॉ राम सुभग चौधरी, डॉ अशोक कुमार बच्चन, डॉ ब्रजमोहन झा, डॉ केपी सिंह, विनोदानंद राय, अजय कुमार झा, आरएन झा सहित विभिन्न महाविद्यालयों के कई शिक्षक उपस्थित थे.