कक्षा बाधित करने पर की निंदाफोटो : 19परिचय : छात्र समागम के कार्रवाई का विरोध करते वाणिज्य व प्रबंधन विभाग के छात्रदरभंगा. लनामिविवि के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के छात्रों ने छात्र समागम का प्रतिरोध करते हुए कक्षा बाधित कराने की तीव्र निंदा की है. छात्रों का कहना था कि उनकी कक्षा चल रही थी पर छात्र समागम के कार्यकर्त्ताओं ने आकर उन्हें कक्षा से बाहर करने लगे और शिक्षक का कार्य बंद करा दिया. मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि पिछले कई दिनों से विभाग में दूसरे विभागों के सेमिनारों के आयोजन से तो शिक्षण कार्य बाधित हो ही रहा था, ऐसे में छात्र संगठन भी कक्षा में घुसकर इस तरह पढ़ाई बंद करायेंगे तो उनका क्या होगा. बार-बार शिक्षण कार्य बाधित होने के कारण पाठ्यक्रम भी पुरा नहीं हो पाता. छात्रों का कहना था कि छात्र संगठनों को सबसे पहले छात्रहित के बारे में सोचना चाहिए न कि उनकी पढ़ाई बाधित करनी चाहिए. ऐसा करके वे हमसे सहयोग की अपेक्षा कैसे रख सकते है. वहीं विभागाध्यक्ष डॉ एलपी सिंह ने भी कक्षा बाधित करने को गलत करार देते हुए बताया कि विभाग की सुरक्षा सुनिश्चित होना भी जरूरी है. सको ध्यान में रखते हुए कक्षाएं स्थगित कर दी गयी. विवि प्रशासन को इस दिशा में विचार करना चाहिए.चौकस थे सुरक्षाकर्मीदरभंगा. छात्र समागम के विवि बंद को देखते हुए लनामिविवि परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी पुरी चौकसी बरत रहे थे. साथ ही विवि थाना प्रभारी रमाशंकर सिंह, एसआइ एसएम पांडेेय, पैंथर टीम के मुकेश कुमार, विनोद कुमार सहित पुलिस बल भी पुरी तरह मुस्तैद देखे गये.
BREAKING NEWS
वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में छात्रों का विरोध
कक्षा बाधित करने पर की निंदाफोटो : 19परिचय : छात्र समागम के कार्रवाई का विरोध करते वाणिज्य व प्रबंधन विभाग के छात्रदरभंगा. लनामिविवि के स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के छात्रों ने छात्र समागम का प्रतिरोध करते हुए कक्षा बाधित कराने की तीव्र निंदा की है. छात्रों का कहना था कि उनकी कक्षा चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement